Tuesday, February 9, 2010

समस्या-2

जब ईंधन की समस्या को हम हल कर रहे थे
तब एक और समस्या के बीज हमारे दिमाग में पल रहे थे
इस बार तो देश की सबसे बड़ी समस्या की बारी है
जिसके साथ हर भारतीय की जंग जारी है
इस बार भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने का इरादा है
निशाने पर वो है जिनकी ऊपरी कमाई कुछ ज्यादा है
हर वो शक्स जिसके कई बैंकों में खाते है
और जहाँ हमारी गाढ़ी कमाई के पैसे जाते है
तो इस बार हर सरकारी ऑफिस में एक कैमरा लगाया जायेगा
हर ऊपरी निचली कमाई को सीधे जनता को दिखाया जायेगा
मंत्री से लेकर संतरी तक कोई इस से नही बचेंगे
24 hr live अब टीवी पर दिखेंगे
केवल सेना एवम गोपनीय विभाग इस से दूर रहेंगे
बाकी तो सब इसके आगे मजबूर रहेंगे
जनता जब चाहे सब को देख पायेगी
और भ्रष्टाचारियों को तुरंत हटाएगी
अब सोचा की ये कैमरा कहाँ से आएगा
इतना खर्च कौनसा विभाग उठायेगा
बड़े भ्रष्टाचारी इस से भयंकर डरेंगे
फिजूलखर्ची के नाम पर मना भी करेंगे
तो इसका खर्चा कुछ इस तरह निकाला जायेगा
हर 10 मिनट के बाद विज्ञापन आएगा
उसी कम्पनी से कुछ पैसे लिए जायेंगे
जिनसे ये क्लोज सर्किट कैमरे लगायेंगे
जिला स्तर पर एक मुख्य विभाग होगा
जिसके पास हर ऑफिस का सारा हिसाब होगा
राज्य स्तर पर मुख्यालय होगा और राष्ट्रीय स्तर पर अलग विभाग
और उन सब को उम्र कैद होगी जिनके दामन पर होंगे दाग
अब कोई मेरे देश का धन नही खा पायेगा
और इस तरह मेरा देश विश्व का सबसे ईमानदार देश कहलायेगा
लेकिन इसमें भी एक व्यावहारिक दिक्कत आई
घर में किस किस के कैमरे लगाये भाई
ये तो अब घर में घुस कर घूस खायेंगे
ऐसे नालायकों को कैसे रोक पायेंगे
इस कमी के लिए भी सोच लिया जायेगा
आप भी कृपया अपनी अक्ल लगाईयेगा


1 comment: