Sunday, February 7, 2010

समस्या

एक दिन देश की समस्याओं पर सोच रहे थे तो एक ख्याल आया
देश की एक विकट समस्या का समाधान दूसरी समस्या में पाया
क्यों न पेट्रोल-डीजल की समस्या को आरक्षण से जोड़ दिया जाए
और इस विकराल समस्या को आरक्षण पर छोड़ दिया जाए
तो कुछ इस तरह से सब के बीच में तेल बंटेगा
की किसी का हिस्सा इसमें नही कटेगा
सामान्य की श्रेणी में हवाई जहाज आयेंगे
ओ बी सी वाले अब सिर्फ कार चलाएंगे
एस सी वालों को सिर्फ स्कूटर मिलेगा
और एस टी का काम तो बस लूना से चलेगा
ये तो हुई वाहन की बात
अब इसे जोड़ा तेल के साथ
सामान्य को तेल 100 रूपये लीटर मिल पाएगा
यही ओ बी सी को 60 में ही मिल जाएगा
एस सी एस टी के लिए सरकार फ्री की योजना चलाएगी
जिसका लाभ हर स्कूटर और लूना उठाएगी
साइकिल वालों को भी इस योजना में स्थान दिया जायेगा
एस सी तक पहुँचने के लिए उनका उत्थान किया जायेगा
लेकिन इस योजना में कुछ व्यावहारिक दिक्कत आई
कहीं कुछ वाहनों की श्रेणी ही नही बन पाई
बस, ट्रेन, टेक्सी इनको किस श्रेणी में बिठाया जाए
के इनके मन में भी व्यवस्था को टिकाया जाए
कहीं ये चक्का-जाम न कर दे
सारी उम्मीदों को तमाम न कर दे
इस समस्या का हल भी शीघ्र सोचा जायेगा
आप भी कृपया अपना दिमाग चलाएगा
आखिर देश की एक समस्या तो हल हो
चाहे वो पेट्रोल हो चाहे डीजल हो...

2 comments: